झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में पेड़ से लटकता शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी - Ramgarh news in Hindi

रामगढ़ में पेड़ से लटकता शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची कुजू पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा. जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Kuju police station area of Ramgarh
Kuju police station area of Ramgarh

By

Published : Mar 12, 2022, 2:16 PM IST

रामगढ़: जिले में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र के कुजू दक्षिणी पंचायत का है. जहां भुचुंगडीह जंगल में पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद हुआ. कुजू ओपी पुलिस को जंगल में प्लास्टिक के पट्टे के सहारे पेड़ से लटकता एक युवक के शव होने की जानकारी मिली. जिसके बाद कुजू पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पेड़ से लटकते युवक के शव की शिनाख्त का गई. युवक की पहचान मुरपा अगरिया टोला निवासी पुनीत अगरिया हुई है

इसे भी पढ़ें:रांची में डॉक्टर की पत्नी ने किया सुसाइड, घर मे फंदे से लटका मिला शव


परिजनों के अनुसार पुनीत अगरिया शुक्रवार की सुबह घर से निकला था. समय पर घर नहीं आने पर परिजनों ने पुनीत की अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह घूमने गए कुछ ग्रामीणों ने जंगल में प्लास्टिक के फंदे से झूलते युवक का शव देखा और इसकी सूचना बोंगाबार वार्ड पार्षद हेमनी देवी को दिया.

बोंगाबार वार्ड पार्षद हेमनी देवी ने इसकी जानकारी कुजू ओपी पुलिस दी. कुजू पुलिस घटनास्थल पहुंची और पेड़ से झूलते शव को उतारकर परिजनों को सूचित किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. यह आत्महत्या है या हत्या पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details