झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीडीसी ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यो का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - रामगढ़ डीडीसी ने मनरेगा कार्यों का लिया जायजा

प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में पूरे राज्य में प्रशासनिक प्रयास तेजी पकड़ने लगा है. रामगढ़ जिला प्रशासन भी अपने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने कुंदरू कला पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया.

DDC reviewed work being done under MNREGA in ramgarh
मनरेगा योजना के तहत काम करते मजदूर

By

Published : Jun 12, 2020, 5:14 PM IST

रामगढ़: जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 के रोकथाम और देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तेज गति से कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुंदरू कला पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया.

मनरेगा के तहत काम करते मजदूर

प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में पूरे राज्य में प्रशासनिक प्रयास तेजी पकड़ने लगा है. रामगढ़ जिला प्रशासन भी अपने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जिले के कई प्रखंड़ों में अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. शुक्रवार को विकास योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने डोभा निर्माण, आम बागवानी, कुआं निर्माण आदि के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

डोभा निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त ने निर्माण कार्य के दौरान नियमानुसार इनलेट और आउटलेट की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है. देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण के संबंध में हो रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अपने क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों को मनरेगा के तहत जोड़ते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें- वनों की कटाई करने वाले हाथ अब कुल्हाड़ी छोड़ धरती बचाने में जुटे, सारंडा के जंगल में बनाए गए 4500 चेक डैम

उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को औचक निरिक्षण कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में किसी भी जगह पर मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाए, अगर इससे संबंधित मामला कहीं सामने आता है तो उस पर अविलंब रूप से कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details