झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर जिल प्रशासन की तैयारी, DC ने किया भवनों का निरीक्षण - DC inspects buildings

रामगढ़ जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं रामगढ़ उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत रामगढ़ जिले के विभिन्न भवनों और कमरों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित रहे इसके लिए भवन औक कमरों को देखा जा रहा है.

DC ने किया भवनों का निरीक्षण

By

Published : Sep 27, 2019, 3:20 PM IST

रामगढ़: झारखंड में अब तक विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत रामगढ़ उपायुक्त और एसपी जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे और विभिन्न भवनों और कमरों का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर


उपायुक्त ने सूचना जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग के साथ-साथ नव निर्मित नगर परिषद भवन, रामगढ़ कॉलेज परिसर में जाकर भवनों और कमरों को देखा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित रहे इसके लिए भवन और कमरों को देखा जा रहा है. हालांकि इसके पहले रामगढ़ कॉलेज के सभागार और भवनों में ही विधानसभा चुनाव का कार्य संपन्न हुआ था, लेकिन ईवीएम और वीवीपैट रहने के कारण और कमरों की आवश्यकता है. इसको लेकर भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी देखें- मैं हूं पदमा किला, धूमिल हो रही हैं मेरी गौरवशाली यादें

वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और चुनाव में लगे तमाम कर्मचारी, पदाधिकारी, शिक्षकों को किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े इसको लेकर तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details