रामगढ़: झारखंड में अब तक विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत रामगढ़ उपायुक्त और एसपी जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे और विभिन्न भवनों और कमरों का जायजा लिया.
उपायुक्त ने सूचना जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग के साथ-साथ नव निर्मित नगर परिषद भवन, रामगढ़ कॉलेज परिसर में जाकर भवनों और कमरों को देखा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित रहे इसके लिए भवन और कमरों को देखा जा रहा है. हालांकि इसके पहले रामगढ़ कॉलेज के सभागार और भवनों में ही विधानसभा चुनाव का कार्य संपन्न हुआ था, लेकिन ईवीएम और वीवीपैट रहने के कारण और कमरों की आवश्यकता है. इसको लेकर भवनों का निरीक्षण किया जा रहा है.