रामगढ़ः महापर्व छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर रामगढ़ जिला उपायुक्त ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ताकि आगामी छठ के दौरान किसी व्रती को दिक्कत ना हो.
महापर्व छठ की तैयारीः रामगढ़ डीसी ने विभिन्न घाटों की सफाई का लिया जायजा
देशभर के साथ-साथ झारखंड में छठ पूजा की तैयारी शुरु हो गयी है. इसको लेकर छठ घाटों की सफाई चल रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ डीसी ने छठ घाटों की सफाई का निरीक्षण किया.
छठ घाट
इसे भी पढ़ें- छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की सफाई का शुरू, कोविड को लेकर मेयर ने जाहिर की चिंता
आज से 4 दिन बाद महापर्व छठ का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर तालाबों और नदियों के किनारे गंदगी ना रहे, नदी और तालाब की सफाई का काम चल रहा है. नदी, तालाब के छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य छठ घाट का निरीक्षण रामगढ़ उपायुक्त ने शनिवार को अपनी टीम के साथ किया. उन्होंने इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Nov 6, 2021, 5:42 PM IST