झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महापर्व छठ की तैयारीः रामगढ़ डीसी ने विभिन्न घाटों की सफाई का लिया जायजा - DC inspected cleanliness of chhath ghats

देशभर के साथ-साथ झारखंड में छठ पूजा की तैयारी शुरु हो गयी है. इसको लेकर छठ घाटों की सफाई चल रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ डीसी ने छठ घाटों की सफाई का निरीक्षण किया.

ramgarh-dc-inspected-cleanliness-of-chhath-ghats
छठ घाट

By

Published : Nov 6, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 5:42 PM IST

रामगढ़ः महापर्व छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर रामगढ़ जिला उपायुक्त ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ताकि आगामी छठ के दौरान किसी व्रती को दिक्कत ना हो.

इसे भी पढ़ें- छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की सफाई का शुरू, कोविड को लेकर मेयर ने जाहिर की चिंता

आज से 4 दिन बाद महापर्व छठ का पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर तालाबों और नदियों के किनारे गंदगी ना रहे, नदी और तालाब की सफाई का काम चल रहा है. नदी, तालाब के छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य छठ घाट का निरीक्षण रामगढ़ उपायुक्त ने शनिवार को अपनी टीम के साथ किया. उन्होंने इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर
उन्होंने अधिकारियों को 2 दिन के अंदर साफ-सफाई पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. साथ ही श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों के आने वाले रास्ते में किसी भी तरह कोई परेशानी ना हो सभी रास्तों को ठीक करने का भी निर्देश छठ महासमितियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है.महापर्व छठ को लेकर रामगढ़ उपायुक्त को सूचना मिल रही थी कि सभी घाटों पर साफ सफाई नहीं हुई है. इसको लेकर उपायुक्त ने मुख्य तौर पर दामोदर नदी छठ घाट बिजुलिया छठ घाट और बरकाकाना जोड़ा तालाब छठ घाट का जायजा लिया और वहां साफ-सफाई और आने वाले रास्ते को ठीक करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि छठ घाटों में सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही. महापर्व के मद्देनजर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से डिमार्केशन, नौका और पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित रहने की भी बात कही. छठ में किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी व्रती को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन छठ घाटों में पहुंचने वाले श्रद्धालु जरूर करें. साथ ही साथ कोविड-19 के गाइडलाइंस का अनुपालन भी तो इसका भी ध्यान रखने की बात कही.
Last Updated : Nov 6, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details