रामगढ़ डीसी ने नया नगर बरकाकाना पूजा पंडाल का उद्घाटन रामगढ़: जिले के अधिकतर पूजा पंडालों के पट को शुक्रवार (20 अक्टूबर) षष्ठी को समितियों द्वारा खोल दिया गया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन को उमड़ रही है. नया नगर बरकाकाना का पूजा पंडाल और मेला पूरे रामगढ़ जिले में आकर्षण का केंद्र है. शुक्रवार देर शाम इसका उद्घाटन रामगढ़ डीसी चंदन कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने मां की पूजा अर्चना कर जिलावासियों की सुख, शांति की कामना की. इस दौरान डीसी ने मेला का भी भरपूर आंनद लिया.
ये भी पढ़ें:Navratri 2023: नवरात्रि में इस तरह करें कन्या पूजन, घर में आएगी सुख, समृद्धि और शांति
नया नगर बरकाकाना पूजा का पंडाल उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने पूरे पंडाल क्षेत्र और मेला स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने मेले लगे झूले का आनंद लिया. वो एक झूले में बैठकर उसका लुत्फ उठाया. इस झूले में उनके साथ पूजा कमेटी के लोग भी मौजूद रहे. नवरात्रि के अवसर पर पूजा कमेटियां माता का जागरण करवा रहीं हैं, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. जागरण में आए श्रद्धालु इसका खूब आनंद उठा रहे हैं. चारों ओर संगीत और मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
डीसी चंदन कुमार ने क्या कहा:उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि यहां का आयोजन काफी भव्य है. जिस तरह पूजा कमेटियां मिलकर धार्मिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा कर रही हैं, वह समाज की एकजुटता का प्रतीक है. सभी जगहों पर भक्तों की सुरक्षा के लिए फोर्स के साथ वॉलेंटियर्स और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. महिला व पुरुष बल मेला क्षेत्र और पंडाल परिसर में तैनात हैं. डीसी ने कहा कि यह पर्व मातृ शक्ति का प्रतीक है. पूरे हर्षोल्लास के साथ त्योहार का आनंद लें, अगर कोई परेशानी हो तो पुलिस की मदद लें. डीसी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी, ट्रैफिक के लिए जारी निर्देश का कड़ाई से पालन होगा.