रामगढ़: लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए ट्रैक्टर शोरूम को खुला रखने के आरोप में एसपी और डीसी ने ट्रैक्टर के शोरूम को सील कर दिया और ट्रैक्टर शोरूम के मालिक पर मामला दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों को नियम कानून का पालन करने की अपील करते हुए जिले के डीसी संदीप सिंह एसपी प्रभात कुमार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एसडीपीओ, एसडीओ, डीटीओ और पुलिस के जवानों के साथ सड़क पर उतरे थे. इसी दौरान यह कार्रवाई की गई.
राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. इसके बावजूद लोग समझ नहीं रहे हैं. रामगढ़ में आम लोग बिना काम का सड़कों पर घूम रहे हैं. बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए रोड पर आ रहे हैं. आम लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन मंगलवार की दोपहर को एकाएक सड़कों पर आ गया. सड़क पर बेवजह चलने वाले लोगों को खदेड़ा, सड़कों पर भीड़ लगाने, चौक-चौराहे पर जमा होने वालों को घर में रहने की सलाह दी. लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी भी दी गई.