झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना: लॉकडाउन इंपलीमेंट कराने को लेकर सड़क पर उतरे डीसी, एसपी - एसपी प्रभात कुमार

राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. इसके बावजूद लोग समझ नहीं रहे हैं. रामगढ़ में आम लोग बिना काम का सड़कों पर घूम रहे हैं. बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए रोड पर आ रहे हैं. आम लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन मंगलवार की दोपहर को एकाएक सड़कों पर आ गया. सड़क पर बेवजह चलने वाले लोगों को खदेड़ा, सड़कों पर भीड़ लगाने, चौक-चौराहे पर जमा होने वालों को घर में रहने की सलाह दी.

DC gave strict instructions to implement lockdown implementation in ramgarh
लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 6:04 PM IST

रामगढ़: लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए ट्रैक्टर शोरूम को खुला रखने के आरोप में एसपी और डीसी ने ट्रैक्टर के शोरूम को सील कर दिया और ट्रैक्टर शोरूम के मालिक पर मामला दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. लॉक डाउन के दौरान लोगों को नियम कानून का पालन करने की अपील करते हुए जिले के डीसी संदीप सिंह एसपी प्रभात कुमार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एसडीपीओ, एसडीओ, डीटीओ और पुलिस के जवानों के साथ सड़क पर उतरे थे. इसी दौरान यह कार्रवाई की गई.

जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार

राज्य में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है. इसके बावजूद लोग समझ नहीं रहे हैं. रामगढ़ में आम लोग बिना काम का सड़कों पर घूम रहे हैं. बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए रोड पर आ रहे हैं. आम लोगों की लापरवाही को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन मंगलवार की दोपहर को एकाएक सड़कों पर आ गया. सड़क पर बेवजह चलने वाले लोगों को खदेड़ा, सड़कों पर भीड़ लगाने, चौक-चौराहे पर जमा होने वालों को घर में रहने की सलाह दी. लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी भी दी गई.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें:जामताड़ाः कोरोना इफेक्ट के चलते बाजारों में कालाबाजारी बढ़ी, मनमाना पैसा वसूल रहे व्यापारी

रामगढ़ जिले में पुलिस प्रशासन के बार-बार लोगों से अपील करने के बाद भी लॉक डाउन का कोई असर होता नहीं दिख रहा था. बाजार की दुकानें तो बंद रहती थी, लेकिन सड़कों पर लोगों की भीड़ रोजाना की तरह उमड़ रही थी. ऑटो और बस में भी लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा था. कोरोना महामारी को हराने के लिए झारखंड प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details