रामगढ़: डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा हर दिन बढ़ रहा है. इसलिए हमें और भी सतर्क रहने की जरूरत है. पूरे जिले में धारा 144 लागू है, जिसके अनुसार अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी लोगों के शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.
कोरोना से बचने हेतु सभी लोगों के द्वारा घर से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से अपने चेहरे को ढककर ही बाहर निकलने का निर्देश जिला से पूर्व में ही निर्गत है. इसके साथ ही जिलास्तर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक कर सभी दुकानदारों और पेट्रोल पंप संचालकों को हेलमेट के साथ-साथ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को सामान देने का निर्देश दिया गया है, जो कि अपने चेहरे को कवर कर दुकानों या पेट्रोल पंप तक आएं. ईद के त्योहार को देखते हुए जिले से पूर्व में ही आदेश निर्गत कर सामूहिक मेल- मिलाप, समूह में नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बाबूलाल ने कहा- सीएम हमारे सुझाव पर करते हैं अमल, क्रेडिट के डर से करते हैं देरी
लॉकडाउन को देखते हुए इसका पालन किया जाना काफी महत्वपूर्ण है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर नागरिक अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं. रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर अब तक 15 विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से कुल 22,815 प्रवासी मजदूर नागरिक पहुंचे हैं. जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है. कोरोना जांच के संबंध में कहा कि अब तक जिले में कोरोना जांच हेतु 1,994 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और लगभग 600 रिपोर्ट पेंडिंग है.
रामगढ़ जिले में देश के अलग-अलग राज्यों /जिलों से अब तक रामगढ़ जिले में कुल 3552 प्रवासी मजदूर/नागरिक वापस लौटे हैं. जिनमें से 969 को सरकारी क्वॉरेंटाइन और 2,583 को होम क्वॉरेंटाइन में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. विभिन्न माध्यमों से देश के अलग-अलग राज्यों /जिलों से रामगढ़ जिले की सीमा में बिना प्रशासन को सूचना दिए जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठाकर प्रशासन के साथ साझा की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे कुल 63 मामले सामने आए हैं, जिन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी की स्क्रीनिंग और आगे की कार्रवाई की गई है.