झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः गंगा उत्सव के तहत निकाली गई साइकिल रैली, दामोदर नदी को स्वच्छ रखने की अपील

रामगढ़ में गंगा उत्सव के दूसरे दिन जिला प्रशासन के ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस लाइन में पौधारोपण भी किया गया. जिला प्रशासन ने लोगों से दामोदर को स्वच्छ और साफ रखने में मदद करने की अपील की.

Cycle rally held under Ganga Utsav in Ramgarh
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Nov 10, 2020, 6:12 PM IST

रामगढ़: जिले में दो दिवसीय गंगा उत्सव मनाया जा रहा है. गंगा उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को जिला प्रशासन ने साइकिल रैली का आयोजन किया. साथ ही साथ पुलिस लाइन में पौधारोपण करते हुए लोगों से झारखंड की गंगा दामोदर को स्वच्छ और साफ रखने में मदद करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

साइकिल रैली पटेल चौक से शुरू होकर सुभाष चौक, थाना चौक होते हुए पुलिस लाइन रामगढ़ में समाप्त हुआ. दो दिवसीय गंगा उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नदी तटों की सफाई, श्रमदान, तटों पर पौधारोपण, नदियों की स्वच्छता संबंधी संकल्प, जल स्त्रोतों की आरती, दीपदान, रंगोली प्रतियोगिता, गंगा चौपाल, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता शामिल हैं.


साइकिल रैली को रामगढ़ विधायक ममता देवी, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में कई पदाधिकारी और जिले के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गंगा उत्सव से लोगों के मन में नदियों के प्रति अच्छी भावनाएं पैदा हो सकें, जिससे वह नदियों की देखभाल अपने बच्चे की तरह करें, यही नहीं लोग जिले के तालाबों और नदियों की साफ-सफाई पर ध्यान दें.

इसे भी पढे़ं:- रामगढ़ः गंगा महोत्सव में स्वच्छता का संदेश, तालाबों को साफ रखने की अपील

नमामि गंगे की ओर से आयोजित गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर जिला प्रशासन के ओर से आयोजित जन जागरण रैली में शामिल विधायक ममता देवी ने कहा कि नदियों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को सभी लोगों को मिलजुल कर निभाना चाहिए, अभी छठ महापर्व आने वाला है और लोग नदियों में जाकर भगवान सूर्य की उपासना करते हैं, नदियां साफ रहे इसलिए हमलोगों को नदियों को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details