रामगढ़: प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के दिन भक्तों की लंबी कतार लगी. पूजा-अर्चना करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे.
वैसे तो मां छिन्नमस्तिका मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन सावन के महीने में खास तौर पर श्रद्धालु देवघर से रजरप्पा आते हैं और मां छिन्नमस्तिका का आर्शीवाद लेते हैं. साथ ही यहां स्थापित 20 फीट के शिवलिंग पर भी जलाभिषेक करते हैं. खासकर बिहार से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.