झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन के तहत हुई पूजा - रामगढ़ की खबर

रामगढ़ का सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. सुबह से ही लोग पूजा करने के लिए कतार में लगना शुरू हो गए. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Crowd of devotees in Maa Chhinnamastika temple
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्तों की भीड़

By

Published : Jan 1, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 9:50 PM IST

रामगढ: नए साल के पहले दिन देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. 3 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग डेढ़ सौ जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में कोरोना के खतरे को भूले लोग, रांची के पिकनिक स्पॉट पर दिखा लापरवाही का नजारा

कई राज्यों से पहुंचे थे श्रद्धालु

देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ झारखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ,बिहार ,बंगाल उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु नव वर्ष के पहले दिन मां का दर्शन करने पहुंचे. मंदिर न्यास समिति और जिला पुलिस प्रशासन की ओर से बिना मास्क के श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश को पूरी तरह से वर्जित किया गया था. इसके साथ ही कई कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा था. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

देखें वीडियो

मंदिर में मौजूद रहे जिले के एसपी

भारी भीड़ को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान सुबह से ही मंदिर में सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे. मंदिर से श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था.

Last Updated : Jan 1, 2022, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details