रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. यहां लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां भगवती का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान दूर-दराज से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लिया मां का आशीर्वाद - रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
![मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लिया मां का आशीर्वाद crowd-of-devotees-gathered-in-maa-chinnamastika-temple-in-ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10362947-thumbnail-3x2-img.jpg)
मां छिन्नमस्तिका मंदिर
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-सरकारी अनुमति के बिना RU में नहीं होंगे ऑफलाइन क्लासेस, एडमिशन को लेकर हो रही है देरी
वैश्विक महामारी खत्म करने की कामना
रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा ने कहा कि यह तीसरा रविवार है और लगभग 15 से 20 हजार लोग माता के दर्शन करने पहुंचे हैं. कोरोना काल में जो भक्त नहीं आ पाए थे. वह माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और मां का आशीर्वाद ले रहे हैं. मां से प्रार्थना कर रहे हैं कि यह वैश्विक महामारी खत्म हो और देश के साथ-साथ राज्य में खुशहाली आए.