रामगढ़ः विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ रामगढ़ जिला के रजरप्पा में स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में नवरात्रि के महानवमी पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर से लगभग 2 किलोमीटर तक लंबी लाइन में श्रद्धालुओं माता के दर्शन के लिए लगना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- ढाई सौ साल से हो रही है मां सिंहवाहिनी की पूजा, यहां दी जाती है चाल कुम्हड़ा की बलि
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में अगले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे. देखते ही देखते श्रद्धालुओं की संख्या सैकड़ों नहीं हजारों में दिखने लगी. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पालन करने के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए. जिससे राज्य सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल का पालन हो सके. श्रद्धालु भी जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते नजर आ रहे आए. कड़ी धूप के बावजूद माता के भक्तों 2 किलोमीटर तक मंदिर परिसर से सड़क तक लाइन में लग माता के दर्शन के इंतजार करते दिखे.
गुरुवार को महानवमी के कारण मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. साथ ही शुभ महुर्त के साथ ही लोगों ने भगवती का आशिर्वाद लिया. हवन और पाठ कर रहे साधकों ने पूर्णाहुति देकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. सभी हवन कुंडों में साधक और श्रद्धालु हवन करते नजर आए. ऐसी मान्यता भी है कि नवमी के दिन माता जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह माता पूर्ण करती है.
किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क और सेनेटाइजर के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. पूरे मंदिर परिक्षेत्र में लगभग 200 पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है ताकि किसी भी तरह श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो हर माता का दर्शन वह आराम से कर सके.