झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नवरात्र का आठवें दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध - रामगढ़ समाचार

पूरे देश में दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Maa Chhinnamastika Temple) में नवरात्र के आठवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महागौरी की पूजा अर्चना की. महाअष्टमी के दिन मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर कई राज्यों से भी भक्त पहुंचते हैं.

ETV Bharat
रजरप्पा मंदिर

By

Published : Oct 13, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 4:27 PM IST

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Maa Chhinnamastika Temple) में नवरात्र के आठवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महागौरी की पूजा अर्चना की. मंदिर में सुबह माता की विशेष पूजा अर्चना की गई. नवरात्र को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पूजा करने पहुंचे. मंदिर के सभी हवन कुंडों में गूंज रहे मंत्र पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर रहा है. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. जिसे देखने के बाद लोग फोटो खिंचवाना और सेल्फी लेना भी नहीं भूल रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: एक क्लिक में करिए रांची के पूजा पंडालों के दर्शन, भव्यता कम लेकिन भक्तों में उत्साह कायम

नवरात्र में महाअष्टमी के दिन कई राज्यों से भक्त मां छिन्नमस्तिका का दर्शन करने पहुंचते हैं. मंदिर के भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर होने के कारण लोग यहां के आकर्षक छटा को भी देखने पहुंचते हैं. मंदिर न्यास समिति और रामगढ़ प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से माता का दर्शन करवाते हैं. वहीं मंदिर पहुंचे एक भक्त ने बताया कि महाअष्टमी पर मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. मां की महिमा अपरंपार है. मां हमलोगों की सभी मुरादें पूरी करती हैं.

देखें पूरी खबर



सीसीटीवी से की जा रही निगरानी


वहीं मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ पुलिस के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हैं. कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए सभी श्रद्धालुओं को माता का दर्शन कराया जा रहा है. इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी भक्तों को कोई परेशानी ना हो. सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: नवरात्रि के रंग में रंगा जमशेदपुर, लोग सादगी से कर रहे हैं पूजा

महाअष्टमी में होती है माता की विशेष पूजा


मंदिर के वरिष्ठ पुजारी और मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने बताया कि सुबह ही माता की विशेष पूजा की जाती है. उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट को खोल दिया गया है. बड़ी संख्या में महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर में शाम में भव्य आरती का आयोजन किया जाता है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details