झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने मचाया तांडव, अंधाधुंध फायरिंग कर मजदूरों को काम नहीं करने की दी चेतावनी - ramgarh crime news

रामगढ़ में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. यहां दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी. इसके बाद चारों अपराधी भाग गए.

firing at construction site
कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग

By

Published : Sep 1, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:59 PM IST

रामगढ़:भुरकुंडा थाना क्षेत्र के हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट पर दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की और कंस्ट्रक्शन का काम बंद करने की धमकी देते हुए चले गए. फायरिंग के बाद निर्माण स्थल पर मजदूरों में दहशत का माहौल है. अपराधियों की धमकी के बाद कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. मजदूरों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी.

यह भी पढ़ें:चाईबासा में बड़ा हादसा: दुरंतो की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

घटना की जानकारी मिलने के बाद पतरातू एसडीपीओ के साथ-साथ भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां एसडीपीओ ने जांच के दौरान घटनास्थल से 9 खोखे बरामद किए. हालांकि, अभी तक पुलिस यह जांच कर रही है कि कौन अपराधी थे और किन कारणों से कार्यस्थल पर गोली चलाई. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला लेवी देने से जुड़ा लगता है. फिर भी भुरकुंडा पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है और न ही अपराधियों के बारे में अब तक कोई जानकारी मिल पाई है.

देखें पूरी खबर

भुरकुंडा थाना क्षेत्र में पतरातू से उरीमारी तक रेलवे पटरी बिछाने के साथ-साथ ओवर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है. यहीं काम कर रहे मजदूरों को अपराधियों ने काम बंद करने की धमकी दी.

कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधी आए थे. गोली चलने की आवाज सुन सभी डर गए. इसके बाद अपराधियों ने काम नहीं करने की धमकी दी जिससे डरकर सभी मजदूरों ने काम छोड़ दिया और साइट से भाग गए. एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details