रामगढ़ः जिले के हजारीबाग से सटे दत्तो दामोदर नदी में अवैध बालू उत्खनन के दौरान पोकलेन मशीन को अपराधियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया. यही नहीं वहां बमबारी और गोलीबारी की भी सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद अवैध बालू का उठाव पूरी तरह रुका हुआ है. जो बालू माफिया वहां काम कर रहे थे उन में दहशत का माहौल बना हुआ है.
अवैध बालू के कारोबार में लगे पोकलेन मशीन को अपराधियों ने किया आग के हवाले, सीमा विवाद में उलझा मामला - हजारीबाग में बालू का अवैध उत्खनन
रामगढ़ में बालू के अवैध उत्खनन में लगे पोकलेन मशीन को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. अपराधी घटना को अंजाम दे कर चले गए. वहीं पुलिस अभी तक यही पता कर रही है कि यह घटना किस थाना क्षेत्र की है.
यह हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना और रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती दामोदर नदी के बीचो-बीच की घटना है. अब दोनों जिलों की पुलिस अभी यह तय कर रही है कि आखिर मामला किस जिले में दर्ज होगा. शुरुआती दौर में रामगढ़ पुलिस द्वारा गिद्दी थाना क्षेत्र में घटना बताई जा रही थी. बाद में गिद्दी पुलिस द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र में घटना होने की बात बताई जा रही है. हालांकि दोनों थाना पुलिस द्वारा अब तक यह तय नहीं किया गया है कि मामला किस थाने में दर्ज होगा सरकारी अमीन को बुलाया गया है ताकि नाप कर जिले की सीमा को तय कर मामला दर्ज किया जा सके.