झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रामगढ़ के भुरकुंडा थाने में कई अपराधिक मामला है. वर्तमान में वह धनंजय प्रधान के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता था.

Criminal arrested with weapons in Ramgarh
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Nov 30, 2019, 3:55 PM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. अपराधी धनंजय प्रधान गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

छापेमारी दल का गठन
रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिवरसाइड मयूर स्टेडियम के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है. उसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने एक छापेमारी दल का गठन कर घटना स्थल पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया.

हथियार बरामद
जब पुलिस ने अपराधी की तलाशी ली तो उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया, जिसमें चार जिंदा कारतूस लगा हुआ था. पकड़े गए अपराधी का जब पुलिस ने सत्यापन किया तो पता चला कि उसका नाम सुजीत राम है और वह धनंजय प्रधान गिरोह के लिए काम करता है.

ये भी पढ़ें-दशकों बीत जाने के बाद भी नहीं बदली किसानों की किस्मत, इस चुनाव में भी नहीं हैं मुद्दा

रंगदारी वसूलने का करता था काम
पतरातू एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी का पूर्व में कई अपराधिक इतिहास रहा है. वर्तमान में वह धनंजय प्रधान के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता था और उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details