झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, गश्त के दौरान दबोचा गया

रामगढ़ में बस स्टैंड में देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी वारदात को अंजाम देने आया था. उसके पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2020, 3:47 PM IST

रामगढ़ः पुलिस ने देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप पुलिस की गाड़ी देख भाग रहे एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा.

गिरफ्तार अपराधी को रामगढ़ उपकार भेज दिया गया. रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या शंकर ने बताया कि अपराधी रामगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटना को अंजाम देने की नियत से आया था.

यह भी पढ़ेंःरांची में पेड़ से झूलता मिला मजदूर का शव, परिवार में मातम

गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बशीर बताया जो कि थाना ओरमांझी रांची रहने वाला है. वह एक आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था. उसके पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में रामगढ़ थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details