झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में महिला की हत्या कर शव को घाटी में फेंका, जांच में जुटी पुलिस - मृत महिला की तस्वीर

रामगढ़ में एक महिला की निर्मम हत्या की गई है. हत्यारों ने महिला की हत्या कर शव को चुट्टूपालू घाटी में फेंक दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बरामद कर जांच में जुट गई है. Woman murdered in Ramgarh.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-October-2023/jh-ram-04-shaw-milaa-jh10008_06102023174603_0610f_1696594563_632.jpg
Woman Murdered In Ramgarh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 9:23 PM IST

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में वन विभाग के वाच टावर के पास बोरी से लिपटी महिला की लाश मिली है. शव मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने रामगढ़ पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पंचनामा तैयार किया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वहीं आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को घाटी में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-लापता शख्स का शव खदान के पानी में मिला, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

मृत महिला के शरीर पर जगह-जगह चोट के गंभीर निशानः महिला की उम्र करीब 20 -25 वर्ष के आसपास है. महिला के शव को सड़क के किनारे फेंक कर हत्यारे फरार हो गए हैं. जब आसपास के चरवाहे और स्थानीय लोग वहां से गुजर रहे थे तो बोरे से खून निकलता देख रामगढ़ पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है. मृत महिला के सिर पर, गर्दन पर और कमर में चोट के निशान मिले हैं. साथ ही महिला नीले रंग की छिंटदार कपड़े पहने हुए है.

पुलिस शव की पहचान में जुटीः इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल से डेड बॉडी बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, लेकिन मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. आसपास के जिलों में मृत महिला की तस्वीर शिनाख्त के लिए भेज दी गई है. मोर्चरी में महिला के शव को रखवा दिया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. मामले में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. दूसरे जगह महिला की हत्या कर घाटी में शव को फेंका गया है. पुलिस तकनीकी रूप से जांच कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details