झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh Crime News: रेस्त्रां संचालक की हत्या से लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर की नारेबाजी - protest in Ramgarh

रामगढ़ में रेस्त्रां संचालक की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. आमजन लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Ramgarh Crime News
रेस्टुरेंट संचालक की हत्या के बाद से लोगों में आक्रोश

By

Published : Aug 7, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 2:33 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़:जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. रविवार (6 अगस्त) को अपराधियों ने माही रेस्त्रां के मालिक राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों में होटल में घुसकर घटना को अंजाम दिया है.घटना के बाद स्थानीय लोग और व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. इसके साथ ही लोग पुलिस प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाल रहे है. इसके विरोध में सड़क जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें:रामगढ़ में अपराधियों ने दौड़ा कर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत, क्षेत्र में दहशत

मुख्य मार्ग को किया जाम:आक्रोशित लोगों ने लबगा के समीप सड़क पर टायर जलाकर रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोग नारेबाजी करते हुए सड़क के बीचो बीच बैठे हुए हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

क्या है हत्या से जुड़ा मामला:बासल थाना क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट संचालक रोशन साहू की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके के विरोध में ग्रामीणों ने रांची रामगढ़ भुरकुंडा पतरातू फेरलेन को जाम कर दिया है. लोग सड़क के बीच टायर जलाकर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. इस मार्ग से किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इस कारण से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी:पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

Last Updated : Aug 7, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details