रामगढ़ में सीसीएलकर्मी की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार, जानकारी देते एसडीपीओ रामगढ़ः जिला में भदानीनगर ओपी क्षेत्र के मतकम चौक रेलवे क्रॉसिंग के पास सीसीएलकर्मी रामजी मुंडा पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी. गोली लगने से रामजी मुंडा घायल हो गये थे. इसके बाद पूरे मामले को लेकर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे द्वारा बनाई गयी एसआईटी ने हत्या की साजिश रचने वाले सीसीएलकर्मी के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में फायरिंगः अपराधियों ने सीसीएलकर्मी को गोली मारी और फरार, वजह का पता लगा रही पुलिस
आज से 3 दिन पूर्व 16 नवंबर गुरूवार को सीसीएलकर्मी रामजी मुंडा पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था. हालांकि इस गोली कांड में रामजी बालबाल बच गए थे. पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने एसआईटी का गठन किया. पतरातू एसडीपीओ एसआईटी को लीड कर रहे थे. जांच के दौरान पता चला कि यह पूरा घटनाक्रम को गोलीबारी में घायल रामजी के पुत्र अमित मुंडा ने हत्या की साजिश रची थी. सीसीएलकर्मी के पुत्र ने पिता को जान से मारने के लिए शूटर्स को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू वीरेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान बताया कि सीसीएलकर्मी रामजी मुंडा की हत्या की सुपारी उसके पुत्र अमित ने ही दो शूटर्स को दी थी. सीसीएलकर्मी रामजी मुंडा उसे और उसकी मां को प्रताड़ित करते थे और जीवन यापन के लिए खर्च भी नहीं देते थे. जिसको लेकर काफी दिनों से परिवार में विवाद भी चल रहा था. इसके साथ ही ये भी आरोप है कि पिता रामजी मुंडा का अवैध संबंध भी था.
जिसको लेकर उनकी हत्या करवाने के लिए पुत्र ने यह साजिश रची थी. जिससे पिता की मौत के बाद नौकरी और मुआवजा से उसका जीवन अच्छे से चल सके. पुलिस ने साजिशकर्ता आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अमित ने शूटर्स को 4 लाख रुपये का चेक दिया था. इस गोलीकांड में घायल रामजी मुंडा का इलाज रांची के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं.