झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाईटेक हुई रामगढ़ पुलिस, कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

रामगढ़ में बुधवार को अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की गई. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. इस दौरान एसपी ने कई दिशा-निर्देश दिए.

Crime review meeting in ramgarh
समीक्षा बैठक

By

Published : May 13, 2020, 7:14 PM IST

रामगढ़: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पहली बार रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपराध समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, एसडीपीओ और डीएसपी से अपराध की समीक्षा की गई.

देखिए पूरी खबर

इस महीने में जिले में हुई अपराध की क्रमवार समीक्षा करते हुए ससमय मामलों का निष्पादन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिया. जिले के सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू कराने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि शहर के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में इसका अनुपालन शतप्रतिशत कराया जाए. यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता दिखाई पड़े और लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करता हुआ दिखाई पड़े उसके विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जाए.

इस दौरान एसपी ने क्राइम कंट्रोल, लॉकडाउन की अवधि में लंबित मामलों का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. लॉकडाउन को लेकर थानों में शुरू किए गए सामुदायिक भोजनालय को नियमित रूप से चलाने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details