झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लूट की योजना बना रहे 11 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई हथियार भी बरामद

रामगढ़ पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने मामले के बारे में जानकारी दी.

robbery in ramgarh
robbery in ramgarh

By

Published : Jul 13, 2023, 6:22 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़:जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों के मनसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. मारुति वैन में सवार 11 अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने धर दबोचा. इस बारे में पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उनके निर्देश पर रामगढ़ पुलिस ने ये कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें:Dumka News: जामा पुलिस ने पिकअप वैन लूटकांड में आठ को किया गिरफ्तार, मोबाइल और कटर मशीन बरामद

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई है. सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मारुति वैन में सवार होकर हजारीबाग की ओर जा रहे हैं. इसके बाद मांडू थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर बैरिकेडिंग कर जांच शुरू की गई. इसी दौरान वैन को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन मारुति वैन चालक ने पुलिस को चकमा देना चाहा. वह गाड़ी को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगा. जिसके बाद जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे रोका.

जब सभी से पूछताछ और गाड़ी की जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि अपराध कर्मी हथियार से लैस होकर रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रहे थे. सभी अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह लोग सभी हजारीबाग के रहने वाले हैं और रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में जहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है. वहां पर यह लोग जाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं.

पुलिस कर रही जांच:इन अपराधियों के पास से पिस्टल, देसी कट्टा, रिवाल्वर, 11 जिंदा कारतूस, मैगजीन, भुजाली और मोबाइल के साथ मारुति वैन बरामद किया गया है. इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. इन अपराधियों का किसी गिरोह के साथ साठगांठ की भी जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान किसी गिरोह संबंधित जानकारी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details