झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ramgarh: सीसीएल कर्मचारी पर फायरिंग का खुलासा, शिकंजे में मास्टरमाइंड साला - झारखंड न्यूज

रामगढ़ में सीसीएल कर्मचारी पर फायरिंग का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. साथ ही जीजा की हत्या की साजिश रचने वाला साला गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात बताई जा रही है.

Police disclosed firing on CCL employee in Ramgarh
रामगढ़

By

Published : Jul 25, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 11:44 AM IST

जानकारी देते एसपी

रामगढ़ः बैंक मैनेजर साला ने सीसीएलकर्मी जीजा की हत्या की साजिश रची थी. शूटर्स के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. रामगढ़ में सीसीएल कर्मचारी पर फायरिंग का खुलासा जिला पुलिस ने किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएल कर्मी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

इंद्रोनिल बनर्जी की बहन के साथ जीजा आशीष कुमार बनर्जी की चल रही तकरार से गुस्साए साले ने 5 लोगों के साथ मिलकर जीजा की हत्या की साजिश रची. रजरप्पा कॉलोनी में जीजा की रेकी की और उसके घर से निकलते गोली चला दी. गनीमत रही कि इस हमले में उसका जीजा बाल-बाल बच गया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता आरोपी इंद्रोनिल बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस वारदात में शामिल 5 लोगों की पुलिस कर रही तलाश है.

सोमवार शाम रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी स्तर पर जांच करते हुए घायल से पूछताछ की. जिसमें पारिवारिक की बात सामने आई और जब इंद्रोनिल बनर्जी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके जीजा आशीष कुमार बनर्जी का उसकी बहन से विवाद चल रहा था, मामला कोर्ट में भी लंबित है. आशीष अपनी पत्नी को किसी तरह का कोई खर्च नहीं दे रहा था, इसको लेकर काफी विवाद हो रहा था. बहन और उनके बच्चों की जिम्मेदारी इंद्रोनिल के कंधे पर आ गयी, जिससे वो काफी परेशान था. इसके बाद उसने अपने दोस्त और शूटर की मदद से जीजा को जान से मारने का प्लान बनाया और पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. इस घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया गया है. साथ ही अन्य पांच फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए रजरप्पा पुलिस संभावित ठिकानों में छापेमारी कर रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी.

क्या है मामलाः 16 जुलाई को जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी के सरना स्थल के पास सीसीएलकर्मी आशीष कुमार बनर्जी को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अनुसंधान टीम बनाई गयी. जिसके बाद गुप्त सूचना व तकनीकी आधार पर आशीष बनर्जी के साले इंद्रोनिल बनर्जी जो आसनसोल में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है, उसे पूछताछ के लिए रजरप्पा थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान इस कांड में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया और बताया कि जीजा को जान मारने के नीयत से ये प्लान बनाया गया. इस वारदात में उसके पांच सहयोगी, जिसमें दो सूटर के साथ आकर घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details