झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ठगी के आरोपी की हत्या मामले में पांच लोग गिरफ्तार, परिजनों ने मॉब लिंचिंग का लगाया आरोप, एसपी ने किया इनकार

रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र में हुई ठगी के आरोपी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो लोगों की छापेमारी की जा रही है.

murder of accused of fraud in Rajrappa
murder of accused of fraud in Rajrappa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 8:36 AM IST

एसपी पीयूष पांडेय

रामगढ़:ठगी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. साथ ही लोगों से अपील की है कि इस घटना को मॉब लिंचिंग का रूप देने की कोशिश ना करें. यह मॉब लिंचिंग नहीं है.

यह भी पढ़ें:ठगी के आरोप में पिटाई से हुई व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया पुलिस थाना का घेराव, मॉब लिंचिंग का लगा रहे आरोप

उन्होंने कहा कि शमशाद की हत्या को कुछ लोग मॉब लिंचिंग की घटना से जोड़ रहे है, जो किसी भी तरह ठीक नहीं है. शमशाद अंसारी की हत्या कुछ लोगों ने की है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने कहा कि 22 अगस्त को रजरप्पा पुलिस को यह सूचना मिली कि सिकनी गांव के कुछ व्यक्तियों ने शमशाद अंसारी नाम के व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया है. जिसके बाद रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल शमशाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. जहां इलाज के दौरान शमशाद की मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया.

पुलिस ने ठगी के आरोप को बताया सही:उन्होंने बताया कि टीम ने जब जांच की तो कई बात सामने आई. शमशाद सिकनी गांव में मंगलवार को करीब 3 बजे गए थे. जहां एक वृद्ध से उनके बेटे की तबीयत खराब है और अन्य बातों को बता कर उनसे ₹22000 की ठगी कर ली. ठगी करने के बाद वहां से वह भागने लगे. इसके बाद जय धन नाम के व्यक्ति ने आसपास के लोगों को बताया और शोर मचाया. इसके बाद शमशाद अंसारी वहां से छिपते छुपाते सिकनी मार्ग मरचा रोड पर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और गमछा पहन कर अपने आप को किसान होने का दिखावा करने की कोशिश की और छाता लेकर अपनी पहचान छिपाने लगे. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया. फिर उनके साथ मारपीट की गई. गांव के लोगों ने शमशाद अंसारी को बचाने की काफी कोशिश भी की. स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों को मारपीट नहीं करने की नसीहत भी दी. इसी दौरान रजरप्पा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने ही दी. इसके बाद रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल शमशाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई, जहां शमशाद की मौत हो गई.

पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार: पूरे मामले की गंभीरता को लेकर स्वतंत्र गवाहों के बयान और तकनीकी तौर पर पूरे मामले की जांच की गई. इस मारपीट मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है. वहीं अभी भी अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रामगढ़ एसपी ने बताया कि मृतक शमशाद का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पहले भी वह तीन बार जेल जा चुके हैं. गोला और पतरातु में उनके खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं. हजारीबाग में भी एक मामला दर्ज है, जिसकी तहकीकात की जा रही है. इस मामले में भी फ्रॉड किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया और समाचार पत्र में मॉब लिंचिंग का रूप दिया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. यह मॉब लिंचिंग नहीं है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details