झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएल कर्मी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - etv news

रामगढ़ के रजरप्पा में एक सीसीएल कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी. सीसीएल कर्मी की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए रांची के मेदांता ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

firing in ramgarh
firing in ramgarh

By

Published : Jul 16, 2023, 5:17 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सीसीएल कर्मी आशीष कुमार बनर्जी को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. घायल आशीष को रांची मेदांता ले जाया गया है. घटनास्थल पर रजरप्पा पुलिस पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी इस पूरे मामले में कोई कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

यह भी पढ़ें:रांची में अपराधियों ने धान कारोबारी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी के सरना स्थल के निकट सीसीएलकर्मी आशीष कुमार बनर्जी को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने तीन गोली मारी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना रजरप्पा पुलिस को दी.

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल आशीष को इलाज के लिए सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सिल्वर जुबली अस्पताल ले गई. वहां से सीधे फिर आशीष को रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया, जहां आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. आशीष बनर्जी को अपराधियों ने 3 गोली मारी है, पहली गोली पेट में लगी है और दो गोली पीठ में लगी है.

कोई कुछ भी बोलने को नहीं तैयार:हालांकि कैमरे के सामने कोई भी पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी या आशीष के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. लेकिन घरवालों के अनुसार, वे गोली चलाने वालों को पहचानते हैं. बता दें कि इससे पहले अपराधियों ने रजरप्पा थाना क्षेत्र में ही मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. जिसका खुलासा भी रजरप्पा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details