झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में फायरिंगः पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने चलाई गोली, कर्मचारियों में दहशत - ईटीवी भारत न्यूज

रामगढ़ में फायरिंग हुई है. पतरातू थाना क्षेत्र के सावित्री पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे कर्मचारियों में दहशत है. इस घटना के बाद कर्मचारियों ने पंप को बंद कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. Firing at petrol pump in Ramgarh.

Firing in Ramgarh Criminals opened fire at petrol pump at Patratu Police Station
रामगढ़ में पेट्रोल पंप पर फायरिंग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 6:47 AM IST

रामगढ़ः जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से खैरा मांझी रोड से 300 मीटर की दूरी पर स्थित सावित्री पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 3 अज्ञात अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है और उन्होंने पेट्रोल पंप बंद कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में रिम्स रेफर

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात बाइक सवार 3 अपराधी मुंह ढक कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे. अपराधियों ने पंप के कर्मियों से कहा कि अभी तक पेट्रोल पंप बंद क्यों नहीं किया है, इतना कहते हुए बाइक सवार एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी, गोली चलाने के बाद वहां से फरार हो गये. गोलीबारी की घटना के बाद वहां आफरातफरी मच गयी, कर्मचारियों ने दहशत के मारे आननफानन में पेट्रोल पंप को बंद कर दिया.

इस घटना की सूचना पाकर पतरातू पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस की टीम ने पंप कर्मियों से पूछताछ करते हुए मौका-ए-वारदात से खोखा खोजने लगी लेकिन पतरातू पुलिस को वहां से खोखा नहीं मिला. इस घटना को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि सावित्री पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक राउंड फायरिंग की गयी है. एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग फेस कवर किये हुए पंप पर आए थे, इस गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ है. स्थानीय थाना मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पतरातू क्षेत्र में गैंगवार व दो गिरोह के वर्चस्व को लेकर रंजिश के लिए जाना जाता था. हालांकि पिछले दिनों एटीएस के डीएसपी और रामगढ़ पुलिस बल को अपराधियों ने निशाना बनाया था. जिसके बाद पतरातू पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया. अपराधी एक बार फिर से क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details