झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: किसान आंदोलन के समर्थन में सीपीआई का सामूहिक उपवास, कृषि कानून को रद्द करने की मांग - रामगढ़ में सीपीआई का सामूहिक उपवास

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सीपीआई ने सामूहिक उपवास करते हुए कृषि कानून रद्द करने की मांग की. सीपीआई राज्य के सभी जिलों में इसके जरिए विरोध जता रही है.

सीपीआई का सामूहिक उपवास
सीपीआई का सामूहिक उपवास

By

Published : Dec 21, 2020, 10:38 PM IST

रामगढ़:कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है. इसी को लेकर सीपीआई द्वारा रामगढ़ जिले के सुभाष चौक के समीप सामूहिक उपवास का कार्यक्रम किया गया. किसान संगठनों के आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा सीपीआई ने सुभाष चौक के समीप सामूहिक उपवास किया. इस सामूहिक उपवास के दौरान किसान आंदोलन में शहादत देने वाले 33 किसानों को श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने कहा कि किसान के समर्थन में पूरे झारखंड के सभी जिलों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया जा रहा है कृषि कानून देश में काला इतिहास है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद के तीन युवाओं पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, तीनों की हर तरफ हो रही तारीफ

कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन में शहीद हुए 33 किसानों को श्रद्धांजलि और सलाम करते हैं. लगातार 25 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है.

लाखों की संख्या में किसान इस ठंड और कंपकपी में दिल्ली की सड़कों पर बैठे हुए हैं उनके समर्थन में यह सामूहिक उपवास का कार्यक्रम कर रहे हैं ताकि मोदी सरकार तीनों कृषि बिल को वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details