रांचीःरामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को डाले गए वोटों की गिनती दो मार्च की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके लिए रामगढ़ महाविद्यालय को मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां तीन काउंटिंग हॉल में 40 (14+12+14) टेबल बनाए गए हैं. इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 11 राउंड में मतों की गणना होगी.
Ramgarh By Election: प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने हुईं तेज, रामगढ़ कॉलेज में आज होगी वोटों की गिनती - झारखंड न्यूज
रामगढ़ उपचुनाव में वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें दो मार्च की तिथि पर टिकी हुई हैं. इसी दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. वहीं मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
दो मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणनाः मतों की गणना दो मार्च की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इस संबंध में राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया की 405 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए इस्तेमाल हुए ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा में रामगढ़ कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के बीच कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
2.28 लाख से अधिक मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोगः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान में कुल तीन लाख, 35 हजार, 734 वोटरों में से दो लाख 28 हजार 152 मतदाताओं (67.76%) ने मतदान किया था.
उपचुनाव में 67.76% हुई थी वोटिंगः बताते चलें कि रामगढ़ विधानसभा के दुलमी प्रखंड में वोटिंग सबसे अधिक 75.76% हुई थी. वहीं गोला प्रखंड में 71.81%, चितरपुर प्रखंड में 64.04% और रामगढ़ प्रखंड में 62.04% मत पड़े थे. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में वर्ष 2014 और 2019 विधानसभा आम चुनाव की तुलना में 2023 उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम ही रहा था. वर्ष 2014 में जहां 70.72% मतदान हुआ था, वहीं 2019 में 71.36% मतदान हुआ था. जबकि इस उपचुनाव में 67.76% वोटिंग हुई.
18 प्रत्याशी हैं मैदान में, यूपीए और एनडीए के बीच मुख्य मुकाबलाःरामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा-आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी और महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो के बीच माना जा रहा है. एक ओर जहां एनडीए के नेता ने आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी की जीत के दावे कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में जीत का रिकॉर्ड इस बार भी कायम रहेगा और बड़े अंतर से महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो की जीत होगी. वहीं जीत के दावे-प्रतिदावे के बीच अब सबको इंतजार है दो मार्च को होनेवाली मतगणना का, जो यह तय करेगा कि रामगढ़ की जनता ने अपना प्रतिनिधि किसे चुना है.
बजरंग महतो और सुनीत चौधरी में सीधा मुकाबलाः गौरतलब हो कि गोला गोलीकांड में न्यायालय द्वारा कांग्रेस विधायक ममता देवी को दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधायिकी चली गई थी. कांग्रेस विधायक की सदस्यता जाने के बाद वहां उपचुनाव कराया जा रहा है. महागठबंधन ने निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनडीए की ओर से आजसू उम्मीदवार के रूप में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी मैदान में हैं.