रामगढ़: जिले के कोविड-19 हॉस्पिटल सीसीएल नई सराय के तीसरे तल्ले से शनिवार को कोरोना मरीज ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. अभी तक किस कारण से ये हादसा हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
रामगढ़: कोविड-19 अस्पताल की छत से कोरोना मरीज ने लगाई छलांग, मौत - रामगढ़ में कोरोना मरीज
रामगढ़ के नई सराय अस्पताल में कोरोना मरीज ने आत्महत्या कर ली. मरीज अस्पताल के तीसरे तल्ले से छलांग लगा दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
रामगढ़ नई सराय अस्पताल
ये भी पढ़ें:विधायक अंबा प्रसाद सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं, गाड़ी क्षतिग्रस्त
नई सराय अस्पताल की कुव्यवस्था की कई वीडियो और फोटो आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस तरह की वारदात पहली वारदात है, जहां कोरोना से संक्रमित मरीज ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. मामले की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव घटनास्थल पहुंचे. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
Last Updated : Aug 15, 2020, 9:57 PM IST