झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नई गाइडलाइन के अनुसार रजरप्पा मंदिर में हो रही है पूजा, क्षमता से 50 फीसदी लोग ही गर्भगृह में कर रहे प्रवेश - रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर

रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके के दरबार में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने की पूरी कोशिश कर रही है. श्रद्धालुओं को सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार पूजा-अर्चना कराई जा रही है. गर्भ गृह में क्षमता से 50% लोग ही एक बार में प्रवेश कर साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा कर रहे हैं.

corona guidelines being strictly followed in rajrappa temple in ramgarh
नई गाइडलाइन के अनुसार रजरप्पा मंदिर में हो रही है पूजा

By

Published : Apr 8, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:54 AM IST

रामगढ़ः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइंस में धार्मिक स्थल देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल रजरप्पा में भी कड़ाई से अनुपालन करने के दिशा निर्देश राज्य और जिला से दे दिए गए हैं. जिसके तहत आज से नए गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए पूजा की जा रही है.

जानकारी देते डीसी
ये भी पढ़ेंः नई गाइडलाइन के अनुसार रजरप्पा मंदिर में हो रही है पूजा, क्षमता से 50फीसदी लोग ही गर्भगृह में कर रहे प्रवेश

आपको बताते चलें कि आप रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके के दरबार में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने की पूरी कोशिश कर रही है. श्रद्धालुओं को सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार पूजा-अर्चना कराई जा रही है. गर्भ गृह में क्षमता से 50% लोग ही एक बार में प्रवेश कर साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा कर रहे हैं.

उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों में एक बार में क्षमता से 50% लोग ही पूजा अर्चना कर सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि लगातार जिले में भी बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अब इसका अनुपालन धार्मिक स्थलों में कराया जा रहा है. क्षमता से 50% लोग हैं एक बार में पूजा अर्चना कर सकेंगे. वह भी कोविड-19 इनके पूरे मानकों का अनुपालन करते हुए.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details