झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: अलर्ट पर है पुलिस प्रशासन, मस्जिद और मदरसा की हो रही जांच

कोरोना वायरस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. इसी कड़ी में रजरप्पा पुलिस ने भुचुंगडीह स्थित एक मस्जिद और मदरसा का जांच की. मस्जिदों और मदरसों के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/07-April-2020/6693321_ramgarh-police-checking.mp4
मस्जिद में जांच करने पहुंची पुलिस

By

Published : Apr 7, 2020, 1:52 PM IST

रामगढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर रजरप्पा पुलिस ने भुचुंगडीह स्थित एक मस्जिद और मदरसा का जांच किया. पदाधिकारियों ने मस्जिद और मदरसा को खुलवा कर जमीनी हकीकत जानी. मस्जिद कमेटी से जानकारी ली. साथ ही पिछले तीन माह के आवागमन का लेखा-जोखा भी लिया. मस्जिदों और मदरसों के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई.

देखें पूरी खबर
जांच में मुख्य रूप से रजरप्पा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू और चितरपुर बीडीओ हुलास महतो मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि भुचुंगडीह में एक मस्जिद, एक मदरसा के अलावा रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित मदरसा की जांच की गई. उन्होंने बताया कि किसी तरह का कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-मां से कहा था लौट कर आऊंगा, लॉकडाउन के दौरान आई मौत की खबर

वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों से मस्जिदों में किसी भी तरह के बाहर से आए व्यक्ति को पनाह नहीं देने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर आसपास कोई भी व्यक्ति नजर आए तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details