रामगढ़: कोरोना वायरस के मद्देनजर रजरप्पा पुलिस ने भुचुंगडीह स्थित एक मस्जिद और मदरसा का जांच किया. पदाधिकारियों ने मस्जिद और मदरसा को खुलवा कर जमीनी हकीकत जानी. मस्जिद कमेटी से जानकारी ली. साथ ही पिछले तीन माह के आवागमन का लेखा-जोखा भी लिया. मस्जिदों और मदरसों के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई.
कोरोना इफेक्ट: अलर्ट पर है पुलिस प्रशासन, मस्जिद और मदरसा की हो रही जांच - कोविड-19
कोरोना वायरस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है. इसी कड़ी में रजरप्पा पुलिस ने भुचुंगडीह स्थित एक मस्जिद और मदरसा का जांच की. मस्जिदों और मदरसों के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई.
![कोरोना इफेक्ट: अलर्ट पर है पुलिस प्रशासन, मस्जिद और मदरसा की हो रही जांच http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/07-April-2020/6693321_ramgarh-police-checking.mp4](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6693321-thumbnail-3x2-police.jpg)
मस्जिद में जांच करने पहुंची पुलिस
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-मां से कहा था लौट कर आऊंगा, लॉकडाउन के दौरान आई मौत की खबर
वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों से मस्जिदों में किसी भी तरह के बाहर से आए व्यक्ति को पनाह नहीं देने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर आसपास कोई भी व्यक्ति नजर आए तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें.