रामगढ़: जिले के उत्तरी पंचायत चितरपुर के स्थानीय लोगों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि बाहरी लोगों को पंचायत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. गांव में कोरोना वायरस की सतर्कता को लेकर गांव के युवकों ने पंचायत के मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग कर दी है. दूसरे गांव और प्रदेशों से आ रहे युवकों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है. मेडिकल जांच के बाद ही पंचायत में प्रवेश करने दिया जाएगा.
युवकों का कहना है कि जो भी लोग पंचायत में आएंगे उसका पहले आधार कार्ड, वोटर कार्ड जांच किया जाएगा. इस दौरान काली चौक चितरपुर, चट्टी बाजार चितरपुर में बैरियर लगाकर बाहरी लोगों को प्रवेश से रोका गया है. स्थानीय डब्लू साहू ने बताया कि यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है.