झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: गांव में लगाया गया बैरिकेडिंग, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री - कोरोना इफेक्ट

रामगढ़ के चितरपुर में राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को लिए बैरिकेडिंग लगा दिया गया है. जांच के बाद ही पंचायत में प्रवेश कराया जाएगा.

Corona effect, Corona Effect, Corona Virus, Covid-19, कोरोना इफेक्ट, कोरोना वायरस, कोविड-19
गांव में लगाया गया बैरिकेडिंग

By

Published : Mar 26, 2020, 1:55 PM IST

रामगढ़: जिले के उत्तरी पंचायत चितरपुर के स्थानीय लोगों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि बाहरी लोगों को पंचायत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. गांव में कोरोना वायरस की सतर्कता को लेकर गांव के युवकों ने पंचायत के मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग कर दी है. दूसरे गांव और प्रदेशों से आ रहे युवकों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है. मेडिकल जांच के बाद ही पंचायत में प्रवेश करने दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
बाहरी लोगों को प्रवेश से रोका गया है


युवकों का कहना है कि जो भी लोग पंचायत में आएंगे उसका पहले आधार कार्ड, वोटर कार्ड जांच किया जाएगा. इस दौरान काली चौक चितरपुर, चट्टी बाजार चितरपुर में बैरियर लगाकर बाहरी लोगों को प्रवेश से रोका गया है. स्थानीय डब्लू साहू ने बताया कि यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है.

ये भी पढ़ें-कांके के पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा का निधन, प्रदेश की राजनीति में था बड़ा कद

कोरोना वायरस से गांव को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का निर्णय

पंचायत को सुरक्षित रखने के लिए युवकों ने मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग की है. कोरोना वायरस से गांव को पूरी तरह से सुरक्षित और संरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details