रामगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोग काफी जागरूक हो गए हैं और लोग किसी भी बाहरी की सूचना पुलिस को और कंट्रोल रूम को दे रहे हैं. रामगढ़ पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का अनुपालन कराने में जुटी हुई है, लेकिन इसी बीच अफवाह भी अपनी जगह बना रही है.
पांचों युवकों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा
कई जगहों पर बेवजह लोग तबलीगी जमात के लोगों की सूचना पुलिस सहित आम ग्रामीणों में फैला रहे हैं, जिससे पुलिस काफी परेशान है. जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में लगभग 4 घंटे तक पुलिस परेशान हैरान रही. पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ लोग मसमोहना पहाड़ में छिपकर बैठे हैं. पुलिस ने तीन ओर से पहाड़ पर चढ़कर वहां से पांच युवकों को पकड़ा. हालांकि सभी युवक भदानीनगर थाना क्षेत्र के सुदी गांव के रहने वाले हैं. उनका कहना है वे महुआ, लकड़ी चुनने आए थे. बरकाकाना ओपी पुलिस ने पांचों युवकों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-सरकार बेवजह घर से न निकलने की लगातार कर रही अपील, जरूरत पर इन नंबरों पर कॉल करें
अफवाह न फैलने दे न फैलाएं
बरकाकाना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पहाड़ पर छिपकर बैठे हैं. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवकों को पकड़ा गया. लेकिन यह युवक भदानीनगर ओपी क्षेत्र के सुदी गांव के रहने वाले हैं. यह सभी महुआ और लकड़ी चुनने के लिए पहाड़ पर घूम रहे थे. इसी बीच अफवाह उड़ी जिसके बाद पुलिस ने सभी युवकों को पकड़ लिया है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की लॉकडाउन का पालन लोग करें और अफवाह न फैलने दे न फैलाएं.