झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेवी नहीं देने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को मारी गोली, रांची के मेदांत में किया जा रहा इलाज - कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को गोली मार दी

रामगढ़ में अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर रेलवे के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को गोली मार दी है (Construction company manager shot in Ramgarh). इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया है.

Construction company manager shot for not paying levy in Ramgarh
Construction company manager shot for not paying levy in Ramgarh

By

Published : Nov 2, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 2:55 PM IST

रामगढ़: अपराधियों ने लेवी नहीं देने पररेलवे आरवीएनएल के अंतर्गत केके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को गोली मारी दी है (Construction company manager shot in Ramgarh). इस हमले में परचेज मैनेजर विजय धवन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के रांची ले जाया गया है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही रही है.

जानकारी के अनुसार, बरकाकाना रेलवे कंट्रोल ऑफिस के अपोजिट आईबीएनएल के अंतर्गत केके कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य कर रही है. इसी दौरान रेलवे क्वार्टर के साइट पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. इस फायरिंग में पर्चेज मैनेजर विजय धवन के पैर में गोली लगी. घटना के बाद आनन-फानन में कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग उन्हें इलाज के लिए रांची ले गए.

देखें वीडियो

घटना के बाद घटनास्थल पर बरकाकाना ओपी पुलिस, बरकाकाना जीआरपी और बरकाकाना आरपीएफ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि केके कंस्ट्रक्शन कंपनी में परचेज मैनेजर के रूप में गोरखपुर के रहने वाले विजय धवन कार्य कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पर्चेज मैनेजर विजय धवन साइट पर जैसे ही पहुंचे इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और फायर कर दिया. जिसमें पहली गोली मिस कर गई और दूसरी गोली विजय धवन के पैर में लगी. अपराधियों ने मास्क और कैप लगाया हुआ था. इस वजह से लोग उसे पहचान नहीं पाए.


घटनास्थल पर पहुंचे पतरातू के एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि रेलवे के निर्माणाधीन साइट पर गोली चली है और पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. हालांकि यह रेलवे के अंतर्गत आता है, बावजूद इसके जिला पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details