रामगढ़:महागठबंधन के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र सिंह मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे. इस दौरान बीच रास्ते में रामगढ़ के गोला स्थित डीवीसी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
छठी बार बेरमो से बने विधायक
बेरमो विधानसभा सीट से छठी बार चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले राजेंद्र सिंह हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार बीजेपी के योगेश्वर महतो हराकर राजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय रांची में आयोजित होने वाली बैठक में जाने के क्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ के गोला में जोरदार स्वागत किया.