झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथरस दुष्कर्म कांडः रामगढ़ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग - हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ प्रदर्शन

हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. रामगढ़ में भी जिला कांग्रेस कमेटी ने इस घटना के विरोध में अंबेडकर पार्क में सत्याग्रह किया. गिरिडीह में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 7:01 PM IST

रामगढ़: हाथरस दुष्कर्म कांड के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के थाना चौक में स्थित अंबेडकर पार्क में सत्याग्रह किया.

कांग्रेसियों ने आरोपियों और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. हाथरस जाने के क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ हुए घटना का विरोध किया गया. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने के लिए मौन सत्याग्रह रखा गया. इस दौरान राज्य के अनेक भागों में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

सत्याग्रह में शामिल हुई रामगढ़ कांग्रेस विधायक ममता देवी ने कहा कि हाथरस में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जगह जिस तरह से बीजेपी सरकार ने मामले की लीपापोती के लिए षडयंत्र रचा है, काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ेंःशिक्षा मंत्री को सांस लेने में अब भी तकलीफ, सामान्य नहीं हो रहा ऑक्सीजन का स्तर

साथ ही राहुल और प्रियंका गांधी पर पुलिस ने सरकार के इशारे पर डंडा चलाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने पर आमद है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है . इसलिए आज सभी कार्यकर्ता सत्यग्रह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details