रामगढ़: जिले के रजरप्पा में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित की. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक ममता देवी, बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित झारखंड के कई जिलों के कांग्रेसीकार्यकर्ता और यूनियन के लोग शामिल हुए.
रामगढ़: कांग्रेस का वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह, पूर्व सांसद कई विधायकों ने की शिरकत - रामगढ़ कांग्रेस खबर
रामगढ़ जिले के रजरप्पा में कांग्रेस का वन भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां पूर्व सांसद सहित कई विधायक शामिल हुए.
रामेश्वर उरांव का हुआ स्लिप ऑफ टंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह मां का दरबार है और युवा चेहरा अनूप सिंह जैसे लोगों का ही झारखंड के भविष्य बनाने में सहयोग मिलेगा. उन्होंने रामेश्वर उरांव के बयान पर कहा कि रामेश्वर उरांव का स्लिप ऑफ टंग है. उन्होंने अपनी सफाई में भी कहा है यह बात सही है कि जब कहीं राज्य बनता है, तो कहीं राजधानी बनती है. तो माइग्रेशन बहुत होता है. माइग्रेशन होगा तो लोग हटेंगे भी. वहीं इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भोग समारोह आयोजित करने वाले बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि माता से मेरे पिताजी का काफी लगाव था और मुझे भी है. उसी को आगे बढ़ा रहे हैं. जीत के बाद कार्यकर्ताओं से मिल नहीं पाया था, जिसके कारण यह समारोह रखा गया है.