झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ से कांग्रेस नेत्री ममता देवी को मिला टिकट, जीत का किया दावा - कांग्रेस नेत्री ममता देवी

रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने नेत्री ममता देवी को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई. वहीं, ममता देवी ने कहा कि हमारी जीत जरूर होगी, जनता बदलाव चाहती है.

रामगढ़ से कांग्रेस नेत्री ममता देवी को मिला टिकट

By

Published : Nov 17, 2019, 11:31 PM IST

रामगढ़:महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी ने रामगढ़ से ममता देवी को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद रामगढ़ विधानसभा में ममता देवी का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान ममता देवी ने कहा कि पूरे झारखंड में बदलाव की लहर है, जनता के सहयोग से हमारी जीत जरूर होगी.

देखें पूरी खबर

ममता देवी ने कहा कि महागठबंधन के सभी वरीय अधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त करती हैं. उन्होंने कहा कि वह सबके हक और अधिकार के लिए लड़ती रहेंगी.

ये भी देखें- पूर्व विधायक थाम सकते हैं JVM का दामन, पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

वहीं, उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जो आस्था उन पर दिखाई है. उस पर वह खरी उतरने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि यहां से जो उनके प्रतिद्वंदी है वह 15 सालों से रामगढ़ पर राज कर रहें है, उन्होंने जनता को लूटने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details