झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ अंडरपास निर्माणः कंपनी कर रही निर्माण गाइडलाइंस का उल्लंघन, उठ रही धूल बनी परेशानी का सबब - रामगढ़ में फ्लाईओवर निर्माण

रामगढ़ से गुजर रहे एनएच-33 यानी रांची-पटना मुख्य मार्ग पर रामगढ़ अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार की मनमानी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान अपनाए जाने वाले कायदों का यहां पालन नहीं कराया जा रहा है. इससे निर्माणाधीन स्थल के पास लगातार दुर्घटनाएं हो रहीं हैं.

company making Ramgarh underpass violating  rules
मगढ़ अंडरपास बना रही कंपनी कर रही नियमों का उल्लंघन

By

Published : Dec 13, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 5:16 PM IST

रामगढ़:रामगढ़ से गुजर रहे एनएच-33 यानी रांची-पटना मुख्य मार्ग पर रामगढ़ अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण में ठेकेदार की मनमानी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान अपनाए जाने वाले कायदों का यहां पालन नहीं कराया जा रहा है. इससे निर्माणाधीन स्थल के पास लगातार दुर्घटनाएं हो रहीं हैं.

ये भी पढ़ें-Kashi Vishwanath Corridor: कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर रांची के लोगों में उत्साह, पीएम मोदी को दी बधाई


बता दें कि यहां पिछले साल से फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कार्य एनएचआई की ओर से कराया जा रहा है. इस कार्य में 20 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है. कुछ समय पहले यहां कार में सवार पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई थी. इसके अलावा सड़क के पास सटे कई घरों में अनियंत्रित ट्रक, ट्रेलर घुसने की वारदात हो चुकी हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है दिक्कत

बता दें कि जहां अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. वहां सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. इसके अलावा धूल के गुबार उठते रहते हैं लेकिन न तो धूल उठने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव होता है और न ही निर्माणाधीन जगह को ढंका गया है. इसकी वजह से धूल आसपास के लोगों के घरों तक पहुंच रही है. जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

यहां न तो सर्विस लेन बनाई गई है और न ही निर्माण कार्य चलने के निशान बनाए गए हैं. जबकि किसी भी तरह के निर्माण कार्य से पहले ये व्यवस्थाएं की जानी जरूरी हैं. यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि ठेकेदार ने उनके घर की ओर आने वाले रास्ते को भी काट दिया है.

दो पहिया वाहन चालकों को अधिक दिक्कत

इस रास्ते पर दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है. धूल के कारण उनको सड़क पर देखने में भी तकलीफ होती है. उधर एनएच 33 पर अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर केदार का कहना है हम कोई लापरवाही नहीं बरतते, पानी का छिड़काव किया जाता है लेकिन पानी जल्दी सूख जाता है. आनंद कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर केदार का कहना है कि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह ब्रेक फेल होना बन रही है. यह प्रोजेक्ट अभी लगभग 1 साल चलेगा.

अधिकारियों को दिया निर्देश

इधर पूरे मामले में रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन का कहना है कि काम में लापरवाही और सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा, निर्माण गाइडलाइंस का अनुपालन न किए जाने की जानकारी मिली थी. एनएच अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही इंडिकेशन, मार्किंग,सर्विस लेन और धूल न उड़े उसके लिए इंतजाम करें.

Last Updated : Dec 13, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details