रामगढ़: लॉकडाउन के बावजूद कोयला तस्कर कोयले की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रामगढ़ जिला पुलिस ने रजरप्पा और रामगढ़ के कई जगहों से लगभग 12 टन कोयला जब्त किया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो नामजद सहित रजरप्पा पुलिस ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कोयले को जब्त कर रजरप्पा थाने ले आई है.
रामगढ जिले में पुलिस लॉकडाउन का अनुपालन कराने में लगी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोयला तस्कर पुलिस की व्यस्तता को देखकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोयले की तस्करी रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ और रजरप्पा पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची अवैध कोयला तस्कर फरार हो गए.