झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ घाटों में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर को CO ने हटवाया, कहा- सभी छठ कमिटी इसका पालन करें - रामगढ़ उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के पोस्टर हटाए

झारखंड में चुनाव आचार संहिता लग गया है. इसके बावजूद भी रामगढ़ के छठ घाटों पर राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर लगे हुए थे. इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने वहां से सभी पार्टियों की होडिंग, बैनर, पोस्टर को हटवाया.

घाटों से हटाए गए पोस्टर

By

Published : Nov 2, 2019, 10:13 PM IST

रामगढ़: झारखंड में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद भी छठ घाटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर लगे हुए थे. इसकी खबर मिलते ही रामगढ़ उपायुक्त के निर्देश पर पुलिस ने दामोदर नदी घाट पहुंचकर, वहां लगे सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और उनकी पत्नी सुनीता चौधरी के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर को हटवाया.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: रांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीपी सिंह का रिपोर्ट कार्ड

छठ कमिटी के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं को भी चुनाव आचार संहिता का पालन करना है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर प्रचार करने के उद्देश्य से घाटों पर पोस्टर लगाए थे. बड़े-बड़े बैनर पोस्टर को रामगढ़ जिला के डीसी संदीप सिंह के आदेश पर रामगढ़ अंचल अधिकारी और रामगढ़ थाना पुलिस ने हटवाया. वहीं, छठ पूजा के दौरान किसी भी तरह की बैनर, झंडा, एनाउंसमेंट करने को लेकर रामगढ़ उपायुक्त ने आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर पत्र भी निकाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details