झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ में की चुनावी सभा, झारखंड में दोबारा सरकार बनाने का किया दावा - Cm Raghubar Das claimed victory

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 दिसंबर को मतदान होगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. बीजेपी ने झारखंड में दोबारा सरकार बनाने ले लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ में एक सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

CM Raghubar Das addresses public meeting in Ramgarh
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Dec 8, 2019, 5:05 PM IST

रामगढ़:मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया. उन्होंने अपने पुराने सहयोगी दल आजसू पर भी जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी रणजय कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण का जो रुझान आया है, उससे झारखंड में दोबारा बीजेपी अपने बल पर सरकार बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में की चुनावी सभा, भाजपा पर किया कटाक्ष

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पैसा वाले नेता बहुत हैं, लेकिन पैसे के लिए कोई अपना ईमान नहीं बेचना. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पैसा जो देता है उससे पैसा ले लो, क्योंकि 15 साल तक जनता का पैसा लूट कर इन लोगों ने रखा हुआ है, अगर वह पैसा देते हैं, वह पैसा ले लो लेकिन वोट कमल छाप पर ही देना. उन्होंने यह भी कहा कि गरीबी की कोई जात नहीं होती है, उसको खरीदने का कोई प्रयास करता है तो उसको वोट से चोट दो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details