रामगढ़:मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया. उन्होंने अपने पुराने सहयोगी दल आजसू पर भी जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी रणजय कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण का जो रुझान आया है, उससे झारखंड में दोबारा बीजेपी अपने बल पर सरकार बनाने जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में की चुनावी सभा, भाजपा पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पैसा वाले नेता बहुत हैं, लेकिन पैसे के लिए कोई अपना ईमान नहीं बेचना. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पैसा जो देता है उससे पैसा ले लो, क्योंकि 15 साल तक जनता का पैसा लूट कर इन लोगों ने रखा हुआ है, अगर वह पैसा देते हैं, वह पैसा ले लो लेकिन वोट कमल छाप पर ही देना. उन्होंने यह भी कहा कि गरीबी की कोई जात नहीं होती है, उसको खरीदने का कोई प्रयास करता है तो उसको वोट से चोट दो.