रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिले के अपने पैतृक आवास नेमरा आएंगे और बाहा पर्व में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
परिवार के साथ CM हेमंत सोरेन पहुंचेंगे पैतृक गांव नेमरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - नेमरा पहुंचेगें सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा आएंगे और बाहा पर्व में हिस्सा लेंगे. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. हेमंत सोरेन यहां ग्रामीणों से मिलेंगे और जनता दरबार भी लगाएंगे.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल की कीमत ने दी थोड़ी सी राहत, रांची में पेट्रोल 17 पैसे हुआ सस्ता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचेंगे और वे यहां त्योहार में शरीक होने के लिए यहां आने वाले हैं. उनके आने की तैयारी पूरी की जा रही है. सड़क मार्ग से वे पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे उनके साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी होंगे. हेमंत सोरेन यहां ग्रामीणों से मिलेंगे और जनता दरबार भी लगाएंगे.
मुख्यमंत्री के उनके पैतृक गांव पहुंचने के अवसर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूजा की तैयारी भी पूरी की जा चुकी है. अब केवल उनके आने का इंतजार है. आने के बाद वह परिवार और गांव वालों के साथ त्योहार में शामिल होंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.