झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM Hemant Soren in Ramgarh: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अपने गांव नेमरा, बाहा पूजा में होंगे शामिला - बाहा पूजा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उनके साथ परिवार के सदस्य भी पहुंचे. गुरुवार को सीएम गांव में आयोजित बाहा पूजा में शामिल होंगे.

CM Hemant Soren in Ramgarh
पैतृक गांव नेमरा में सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 9, 2023, 11:09 AM IST

रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देर रात अपने पैतृक गांव नेमरा परिजनों के साथ पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैतृक गांव नेमरा में समाज के लोगों के साथ बाहा पर्व में भाग लेने के लिए आये हैं. हेमंत सोरेन हर साल होली के दूसरे दिन या होली के अवसर पर अपने पैतृक गांव पहुंच गाव के लोगों से मिलते हैं और जाहेर स्थान में आयोजित बाहा पूजा में धूमधाम से शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: विपक्ष के निशाने पर क्यों हैं हेमंत के 'खास'! सलाहकार, प्रतिनिधि, सचिव सभी हैं जांच की जद में

गांव के लोगों ने किया स्वागत: मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मां रुपी सोरेन और परिवार के अन्य सदस्य भी नेमरा पहुंच. सीएम के नेमरा आने पर गांव के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज लोटा पानी के साथ उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पहुंचने पर गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने जाहेर स्थान की साफ-सफाई की है, जहां बाहा पर्व में मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण पूजा में भाग लेंगे. नेमरा जाहेर स्थान के पाहन श्याम लाल सोरेन गांव वालों के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी बाहा पूजा कराएंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहुंचने से पहले ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती की गई है. खुद रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा पुलिस, अधीक्षक पीयूष पांडे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कमान संभाले हुए थे. मुख्यमंत्री के आगमन पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का पौधा देककर स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीती रात रात्र विश्राम भी अपने पैतृक गांव नेमरा में किया. गुरुवार को अपने पैतृक गांव में आदिवासी समाज के लोगों के साथ पारंपरिक तौर पर बाहा पूजा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details