झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेन कर रहे धुंआधार प्रचार, जनसभा में बीजेपी- आजसू पर कर रहे आरोपों की बौछार - रामगढ़ उपचुनाव

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह से रेस हैं. वो लगातार चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग की अपील कर रहे हैं.

CM Hemant Soren public meeting regarding Ramgarh by election
CM Hemant Soren public meeting regarding Ramgarh by election

By

Published : Feb 23, 2023, 9:52 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को भी जनसभा की. उन्होंने चितरपुर और रकुवा के चुनावी सभा में एनडीए पर कई गंभीर आरोप लगाए और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को चुनावी सभा में पहुंचे लोगों के बीच रखा. यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील लोगों से की.

ये भी पढ़ेंःRamgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के रण में खूब पसीना बहा रहे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- ममता देवी के लिए न्याय मांगने आए हैं

मुख्यमंत्री लगातार उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री चुनाव को लेकर कितने सजग हैं वह दिख रहा है. चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में झारखंडियों के हित में बनने वाले कानून से भाजपा-आजसू और उसके साथी यूपी बिहार वालों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है. झारखंड अलग राज्य आंदोलन में हजारों झारखंडियों ने अपनी जान की आहुति दी है. इस आंदोलन में यूपी और बिहार वालों की कोई भूमिका नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैं जब-जब बिहार और यूपी वालों का रास्ता बंद करता हूं, तब-तब आजसू और भाजपा वाले तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सत्ता में आने का प्रयास करते हैं. लेकिन हमारे राज्य के सवा तीन करोड़ जनता जागरूक और चालाक हो चुकी है. जिसके कारण 2019 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को उखाड़ फेंका है. जिसके बाद से ही आजसू-भाजपा ने मिलकर केंद्र सरकार के इशारे पर हमारी सरकार को गिराने का प्रयास किया.

हमारे पीछे कई एजेंसियों को लगा दिया गया. लेकिन हमने भी स्पष्ट संदेश दे दिया है कि यहां कुछ भी नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आजसू और भाजपा वाले व्यापारिक संबंध निभाते हैं. चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि यहां पर पैसे वाले एक व्यक्ति की वोट कीमत 700 रुपए और एक महिला की वोट की कीमत 300 रुपये लगा रहे है. ऐसे में पैसे से वोट खरीदने वाले पूंजीपतियों से सावधान रहना होगा. रोजगार का सृजन किया है. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, पारा शिक्षकों को उनका अधिकार देने, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही और यूपीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील दोनों जन सभाओं में की. मुख्यमंत्री को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग दोनों जगहों पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details