झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन शाम को पहुंचेंगे पैतृक गांव नेमरा, सोहराय पर्व में लेंगे हिस्सा - सीएम हेमंत सोरोन सोहराय पर्व में हिस्सा लेंगे

रामगढ़ में गुरुवार देर शाम तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैतृक गांव नेमरा पहुंच जाएंगे. यहां वे सोहराय पर्व में हिस्सा लेंगे. वहीं 27 नवंबर को वे शहीद सोना सोबरन सोरेन के शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक शामिल होंगे.

CM Hemant Soren in Nemra
सीएम हेमंत सोरेन शाम को पहुंचेंगे पैतृक गांव नेमरा

By

Published : Nov 26, 2020, 5:07 PM IST

रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार देर शाम तक अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचेंगे. सीएम यहां सोहराय पर्व में हिस्सा लेंगे. बाद में शुक्रवार 27 नवंबर को शहीद सोना सोबरन सोरेन के शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

शहीद सोना सोबरन सोरेन की शहादत दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. कार्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे. कल शहादत दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम होने हैं. 2 दिनों के प्रवास में हेमंत सोरेन जनता दरबार के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें-पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की साजिश नाकाम, दूसरे राज्यों के 43 शिक्षण संस्थान ब्लैक लिस्टेड

कार्यक्रम में बंटेगी खिचड़ी

रामगढ़ जिले के बरलंगा लुकैया टांड में 27 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा और झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पिता शहीद सोना सोबरन मांझी का 63 वां शहादत दिवस है. इसको लेकर कई कार्यक्रम होने हैं, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. शहादत दिवस को लेकर शहीद स्थल का रंग रोगन करा दिया गया है. साथ ही भव्य पंडाल का भी निर्माण कराया गया है. शहादत दिवस में पहुंचने वाले लोगों के लिए खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम को लेकर गोला से लेकर नेमरा तक सड़क में झंडा, तोरणद्वार, पोस्टर और फ्लेक्स से पूरा क्षेत्र पटा नजर आ रहा है. कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी संभाल रहे झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने बताया कि सीएम 26 नवंबर को शाम को पैतृक आवास पहुंच जाएंगे, जहां सोहराय मनाया जाएगा. शहादत दिवस के दौरान फुटबॉल मैच भी आयोजित होगा. इधर रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सॉय ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details