रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच नोकझोंक हो गई. पुलिस नोकझोंक कर रहे एक युवक को पकड़कर थाना ले गई. युवक ने कान पकड़कर पुलिस से माफी मांगी और इसके बाद पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया.
भैरवी नदी में नहाने से रोकने पर पुलिस और श्रद्धालुओं में नोकझोंक, युवक ने कान पकड़कर मांगी माफी - रजरप्पा मंदिर
रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर के पास भैरवी नदी में नहाने से रोकने पर पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच नोकझोंक हो गई. एक युवक ने ओपी प्रभारी को धक्का देकर गिरा दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में माफी मांगने पर छोड़ दिया.
पुलिस को धक्का देकर गिराया
दरअसल, श्रद्धालु भैरवी नदी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगा. गोताखोरों ने युवक को बचा लिया. इसके बाद ओपी प्रभारी सत्येंद्र शर्मा दल बल के साथ लोगों को पानी के तेज बहाव में नहीं जाने की हिदायत दे रहे थे. इस बीच गिरिडीह से पूजा करने आए एक परिवार ने पुलिस से बहस शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि एक युवक ने ओपी प्रभारी को ही धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़े. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया. बाद में माफी मांगने पर छोड़ दिया.
बता दें कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है. इसके बावजूद श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं और बाहर से ही पूजा-अर्चना कर लौट जाते हैं. इस दौरान भैरवी नदी में नहाने के दौरान कई बार श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच बहस हो जाती है.