रामगढ़: जिला नगर परिषद के सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग में भेजे जाने की खबर के बाद उन्होंने कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका स्पष्ट करना है कि जहां काम कर रहे हैं, वहां खुश हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि वो आउटसोर्सिंग के जरिए काम नहीं करेंगे.
रामगढ़ नगर परिषद के लगभग 80 कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि जैसे वो पिछले 3 सालों से काम कर रहे हैं, उसी तरह काम करते रहेंगे, किसी भी कीमत पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के अंदर काम नहीं करेंगे. सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें जो भी पेमेंट मिल रहा है उससे वो काफी खुश हैं.