झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने आउटसोर्सिंग में जाने का किया विरोध, आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत - सफाई कर्मियों ने आउटसोर्सिंग में जाने का किया विरोध

रामगढ़ में नगर परिषद में सफाईकर्मियों ने जमकर बवाल काटा. उनका कहना है कि वो किसी भी परिस्थिति में आउटसोर्सिंग के जरिये काम नहीं करेंगे. नगर परिषद के अधिकारियों के लाख समझाने के बाद सफाईकर्मी शांत हुए.

City council cleaners protest in ramgarh
नगर परिषद के सफाई कर्मियों का हंगामा

By

Published : Feb 20, 2020, 8:44 PM IST

रामगढ़: जिला नगर परिषद के सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग में भेजे जाने की खबर के बाद उन्होंने कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका स्पष्ट करना है कि जहां काम कर रहे हैं, वहां खुश हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि वो आउटसोर्सिंग के जरिए काम नहीं करेंगे.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ नगर परिषद के लगभग 80 कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि जैसे वो पिछले 3 सालों से काम कर रहे हैं, उसी तरह काम करते रहेंगे, किसी भी कीमत पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के अंदर काम नहीं करेंगे. सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें जो भी पेमेंट मिल रहा है उससे वो काफी खुश हैं.

इसे भी पढ़ें:-136 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने कॉरपोरेट इस्पात एलाय लिमिटेड के खिलाफ किया FIR, मामले की जांच शुरू

नगर परिषद के अधिकारियों ने विरोध कर रहे कर्मचारियों को घंटों समझाया और आश्वासन दिया, जिसके बाद सफाई कर्मी शांत हुए. इस मामले पर नगर परिषद के अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details