रामगढ़:लोजपा रामविलास पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में डेढ़ घंटे तक मां की पूजा की. चिराग पासवान के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे. मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. बड़ी संख्या में लोजपा के कार्यकर्ता भी चिराग पासवान से मिलने पहुंचे. चिराग पासवान ने कहा कि वह मां के दरबार में दर्शन के लिए आये हैं. हमारी कामना है कि सभी देशवासी स्वस्थ रहें, सुखी रहें, हमारा देश आगे बढ़े, प्रगति करे, इसी सोच के साथ, इसी कामना के साथ हम आज देवी मां के दरबार में दर्शन करने आये हैं.
एनडीए जीतेगी 400 से ज्यादा सीटें:यह पूछे जाने पर कि एलजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह गठबंधन के भीतर का विषय है और अगर मैं कोई संख्या या कोई चर्चा सार्वजनिक करूंगा तो गठबंधन की मर्यादा तोड़ दूंगा. गठबंधन में बातचीत से पहले कुछ भी कहना गठबंधन धर्म की मर्यादा के खिलाफ है. मैं आपको विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि इस बार 2024 के चुनाव में एनडीए को पिछली बार से भी बड़ी जीत मिलने वाली है. हमने 2019 में 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की है. वैसे ही 2024 में 400 से अधिक सीटों के साथ एनडीए की 2019 से भी बड़ी जीत होगी. हम बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर कब्जा करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा है, उससे यह साबित होता है कि आने वाले दिनों में जनशक्ति पार्टी, राम विलास भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के गठबंधन से बिहार की 40 की 40 सीटें जनता जीतेगी.
'इंडिया गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त':चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन के भविष्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके नेता उनके साथ नहीं हैं, जिस तरह से कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने बयान दिया था, जिस तरह से अखिलेश जी नाराज हो रहे हैं, जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश जी उन बैठकों में जाने से कतरा रहे हैं. हकीकत तो यह है कि यह एक ऐसा भानुमती का घर है जो हर बार बनने से पहले ही ढह जाता है और इस बार भी ढह जायेगा, न तो इंडिया गठबंधन के नेता एक दूसरे को स्वीकार करते हैं और न ही देश की जनता उन्हें स्वीकार करती है, जिसका प्रमाण इस बार तीन राज्यों के चुनाव नतीजे हैं. जिसमें एनडीए को भारी जीत मिली और भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में सरकार बनाई. इंडिया गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो गया.