रामगढ़: प्रखंड के महुबनाठाड़ी गांव में शुक्रवार को खजूर तोड़ने के लिए दोस्तों में कछिया (धारदार हथियार) छीनने को लेकर छीना-झपटी में 12 वर्षीय तरुण दास का गला कट गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे दुमका मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खेल के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि तरुण अपने कई दोस्तों के साथ बांस में लगी कछिया को लेकर गांव के तालाब के पास खजूर तोड़ने गया था. वहां पर सभी दोस्त खजूर तोड़ने के लिए कछिया की छीना-झपटी करने लगे. छीनने के दौरान तरुण के गले पर कछिया लग गई और उसका आधे से ज्यादा गला कट गया. हादसे के बाद तरुण वहीं पर गिर गया. खून निकलता देख सभी साथी शोर मचाते हुए भागे और परिजन को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें-विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, झारखंड हाई कोर्ट ने की निष्पादित